Redmi Note 13R Pro Key Specifications Leaked Online: कंपनी ने अक्टूबर महीने मे ही अपनी आने वाली सीरीज की जानकारी दे दी थी, जो की Redmi Note 13 सीरीज़ के बारे मे है, इसके चलते प्रशंसको के बीच गरमा गर्मी बनी हुई है। इस फोन के बारे मे कई सारी अफवाहें और लीक हैं सामने आ रही है। अब हाल ही मे रिपोर्ट्स के अनुसार redmi कंपनी Redmi Note 13R Pro नाम से एक नया फोन मार्केट मे उतारने की तयारी कर रही है।
इन सब के बीच, चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग से पता चला है कि इसे 20 नवंबर को चीनी बाजार में रिलीज़ किया जाएगा, जो बहुत करीब है। इसके अलावा, लिस्टिंग से डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और तस्वीरें भी सामने आईं।
खबर के अनुसार अगर चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग पर विश्वास किया जाए, तो Redmi Note 13R Pro, जिसका मॉडल नंबर 2311FRAFD है, इस फोन मे 6.67-इंच OLED फुल HD+ डिस्प्ले होगा, साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1080 x 2400 स्क्रीन रैशीओ के साथ आएगा। और इस फोन मे मीडियाटेक MT6833P प्रोसेसर हग जो की 6080 चिपसेट पर चलेगा।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M54 5G में मिलेगा एंड्रॉइड 13 और 8GB रैम, जानिए कब तक होगा लॉन्च!
अब इसके कैमरा की ओर बढ़ते है, जेसे की रेपोर्ट्स के अनुसार से पता चलता है की इस फोन मे पीछे की ओर 108 एमपी मैन कैमरा और 2 एमपी सहायक लेंस। वहीं 16MP सेल्फी कैमरा होगा।
इसी के साथ इस फोन की मेमोरी की बात करे तो इस फोन मे 2GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगी। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए Redmi Note 13R Pro में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसी के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी जो की 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन MIUI 14-आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलेगा, और साथ ही मे साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसरभी दिया गया है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.