Leo OTT Release Date: जानिए थलपति विजय की ‘लियो’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज और कहा!

Akash Saharan
3 Min Read
Leo OTT Release Date: जानिए थलपति विजय की ‘लियो’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज और कहा!

Leo OTT Release Date: लियो एक भारतीय तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा निर्मित की गई है। जिसमे लीड रोल थलपति विजय सूपस्टार निभा रहे है, इस फिल्म को सिनेमा घरों मे 19 October 2023 को उतारा गया था, और इस फिल्म ने सिनेमा घरों मे काफी धूम मचाई है जो लोग इसे थिएटर मे देख नहीं पाए उन्हे इसका ott पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार है। तो आज हम आपको बताएंगे गए की ये फिल्म कब ओर कहा पे रिलीज होगी ओर आप इसे केसे देख सकते है।

तो आइए जानते हैं कब और कहां रिलीज होगी थलपति विजय की ‘लियो’, इससे पहले थोड़ा इस मूवी के बारे मे जान लिया जाए।

Leo Movie Highlight’s

विशेषताजानकारी
मूवी का नामLeo
थिएटर रिलीज की तारीख19 अक्टूबर 2023
निदेशकलोकेश कनगराज
भाषातमिल, कन्नड़, हिंदी, तेलुगु
अभिनेताथलपति विजय, संजय दत्त, तृषा कृष्णन, प्रिया आनंद, अर्जुन, मंसूर अली खान
Cinematography (सिनिमटाग्रफी)मनोज परमहंस
संगीत निर्देशकअनिरुद्ध रविचंदर
संपादकफिलोमिन राज
बजट₹ 250 करोड़
शैलीएक्शन, थ्रिलर

Leo OTT Release Date: कब, कहां और केसे देखे ‘लियो’ मूवी को?

विजय जो की साउथ के सुपरस्टार विजय थलपती के नाम से जाने जाते है, उनकी फिल्म 17 नवंबर 2023 के बजाए 23 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स ने अभी तक नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया के हवाले से ये सुर्खिया बनी हुई है।

Leo Box Office: बॉक्स ऑफिस पर लियो दबदबा केस रहा?

लियो को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये के कलेक्शन का आकडा पार करने में 25 दिन लगे। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 264 करोड़, दूसरे हफ्ते में 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया, लियो का कुल बजट 275 बताया जा रहा है और इसकी कुल कमाई अभी तक बजट से दुगुनी है।

Leo Movie Cast: लियो मूवी मे किस किस ने काम किया है?

लियो फिल्म में थलपति विजय, कमल हासन, तृषा कृष्णन, प्रिया आनंद, संजय दत्त, अनुराग कश्यप, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मैडोना सेबेस्टियन, मैथ्यू थॉमस हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment