Samsung Galaxy M54 5G में मिलेगा एंड्रॉइड 13 और 8GB रैम, जानिए कब तक होगा लॉन्च!

Akash Saharan
3 Min Read
Image Credit: Samsung

Samsung ने हाल मे ही मे एक ओर नया फोन मार्केट मे उतारने की पूरी तयारी कर ली है। rumors के अनुसार ये फोन Samsung Galaxy M54 5G दिसंबर महीने मे लॉन्च करेगा, पर इस फोन के सारे Specifications लीक हो चुके है। जिसके बारे मे हम इस लेख मे विस्तार से बताएंगे।

Samsung Galaxy M54 5G Specifications

हमारी जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M54 5G मे s5e8835 SoC प्रोसेसर और Exynos 1380 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है, इसे मल्टी-कोर टेस्ट में 750 और सिंगल-कोर टेस्ट में 2,696 स्कोर मिला है।

BrandSamsung
ModelGalaxy M54 5G
Release date23rd March 2023
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)164.90 x 77.30 x 8.40
Weight (g)199.00
Battery capacity (mAh)6000
Fast chargingProprietary
ColoursSilver

Samsung Galaxy M54 5G Display 

Samsung Galaxy M54 5G फोन मे 6.7-inch Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया जाएगा जो की Infinity O पंच होल के साथ आएगा जिसमे FHD+ रेज्योलूशन का सपोर्ट दिया जाएगा और उसमे 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा। और स्क्रीन सुरक्षा के लिए फोन मे गोरिला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

स्क्रीन

Refresh Rate120 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.70
TouchscreenYes

Samsung Galaxy M54 5G Launch Date in India

Samsung द्वारा इस फोन को दिसंबर माह मे मार्केट मे उतारा जा सकता है, वेसे इस फोन की कुछ झलक आप samsung की वेबसाईट पे देख सकते है साथ मे फोन के बारे मे कुछ जानकारी भी दी गयी है।

Samsung m54 5G
Image Credit: Samsung

Samsung Galaxy M54 5G Ram & Storage 

गैलेक्सी M54 5G 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ आ सकता है, जो की एक टेक पर्सन के लिए बहुत होता है, वेसे ये फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएन्ट के साथ भी आ सकता है।

Samsung Galaxy M54 5G Camera

सैमसंग गैलेक्सी M54 5G मे आपको आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा और पिछे की तरफ 108MP का मेन कैमरा और दो कैमरा 8MP के होंगे।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment