boAt ने हेड ट्रैकिंग 3डी Spatial ऑडियो फीचर के साथ Nirvana Eutopia हेडफोन लॉन्च किया, जाने प्राइस

Akash Saharan
3 Min Read
boAt ने हेड ट्रैकिंग 3डी Spatial ऑडियो फीचर के साथ Nirvana Eutopia हेडफोन लॉन्च किया, जाने प्राइस

boAt औडियो प्रोडक्टस मे जाने-मानी कंपनी ने मार्केट मे तहलका मचा दिया है अपने नए प्रोडक्ट के चलते, boAt ने हाल ही मे भारत मे अपना नया हेडफोन boAt Nirvana Eutopia लॉन्च कर दिया है यह कंपनी का पहला ऐसा हेडफोन है जिसमें हेड ट्रैकिंग 3D ऑडियो और Spatial साउंड फीचर मिलता है। इसमें स्पैटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके 3डी एक्सेलेरोमीटर और जाइरोस्कोप को इंटीग्रेट किया गया है।

boAt ने Nirvana Eutopia headphone को प्रीमियम ब्लैक एण्ड व्हाइट कलर मे लॉन्च किया है। चलिए इसकी कीमत ओर स्पेसिफिकैशन के बार मे विस्तार से जानते है।

boAt Nirvana Eutopia Specification

boAt की तरफ से इस हेडफोन मे 40mm के डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जो की सबसे बड़िया 3D स्पैटियल ऑडियो प्रदान करता है ताकि कस्टमर एक भी बीट मिस ना कर दे। मनोरंजन को एक अलग ऊंचाई पर ले जाते हुए boAt कंपनी ने बताया की हेडफोन आपके चेहर के मूवमेंट के हिसाब से ऑडियो को एडजस्ट कर सकते हैं, जेसे ही आप चेहरे को जिस तरफ मोड़ेंगे उसी तरह इस हेड्फोन मे औडियो अपने-आप एडजस्ट हो जाता है।

boAt Nirvana Eutopia हेडफोन 20 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते है जो की इसे ओर भी मजेदार बना देते है लेकिन हेड ट्रैक स्पैटियल मोड मे ये सिर्फ 15 घंटे का ही बैटरी लाइफ देगा वेसे इस फीचर के लिए इतना तो काम्प्रमाइज़ करना बंता है। इस हेडफोन मे म्यूजिक की दुनिया को एक अलग लेवल पर लेजाने ओर हर रुकावट को दूर रखने के लिए ब्लूटूथ v5.2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ boAt Nirvana Eutopia headphone वॉयस असिस्टेंट के लिए Google और Siri का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढे: Realme 12X 5G भारत में 12000 रुपये की कीमत के अंदर जारी होगा, 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ

कंपनी ने इस हेडफोन Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया है जिसकी वजह से Nirvana Eutopia हेडफोन को सिर्फ 10 मिनट के क्विक चार्जिंग के बाद आप 90 मिनट तक मनोरंजन का लुप्त उठा सकते है।

boAt Nirvana Eutopia Price

Nirvana Eutopia की कीमत की बात करे तो कंपनी ने हेरान कर दिया है यह हेडफोन हाई क्वालिटी spatial साउंड के साथ चौकने वाली रु. 3999 की कीमत मे लॉन्च हुए है। इसे आप कंपनी की अफिशल वेबसाईट ओर amazon की वेबसाईट से खरीद सकते है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment