अब OnePlus 11 5G को भारत सिर्फ इतने रुपए मे खरीदे, जाने ऑफर के बारे मे

Akash Saharan
2 Min Read
अब OnePlus 11 5G को भारत सिर्फ इतने रुपए मे खरीदे, जाने ऑफर के बारे मे Photo Credit: OnePlus

वनप्लस कंपनी द्वारा OnePlus 11 5G मोबाईल को फ़रवरी 2023 को भारत मे लॉन्च किया गया था। यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिप ओर 5,000mAh बैटरी के साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है। OnePlus 11 5G मे 6.7 इंच की Quad-HD+ (1,440 x 3,216 pixels) AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और यह फ़ोन एंड्रॉइड 13-आधारित OxygenOS 13 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स आता है। जेसे की आप जानते है OnePlus 12 5G इस साल जनवरी 2024 मे लॉन्च हो गया जिसके बाद कंपनी ने OnePlus 11 5G की कीमत घटा दी है।

यह भी पढे: OnePlus Pad 2 Launch Timeline: भारत मे कब होगा लॉन्च

भारत में वनप्लस 11 5G की कीमत

वनप्लस 11 5G 8GB + 128GB को शुरुवाती कीमत 56,999 रुपये मे लॉन्च किया गया था, और अब इसके रेट को घटा के 51,999 रुपये कर दिया गया है। यह फोन इटरनल ग्रीन और टाइटन ब्लैक कलर मे आता है। इसी के साथ कंपनी कई अन्य ऑफर भी दे रही है जेसे की 5000 रुपये एक्सचेंज बोनस ऑफर और 3000 रुपये तत्काल छूट वो भी आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या वनकार्ड पे।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment