OnePlus Pad 2 Launch Timeline: भारत मे कब होगा लॉन्च

Akash Saharan
1 Min Read
यह पिक्चर OnePlus Pad की है सिर्फ दर्शाने के लिए है की ऐसा दिख सकता है OnePlus Pad 2। Photo Credit: OnePlus

OnePlus Pad 2 Launch Timeline: कंपनी ने अभी तक इसकी जानकारी जारी नहीं की है, लेकिन अभी से अनलाइन अफवाहे उड़ने लगी है और टिपस्टर के अनुसार OnePlus Pad 2 इस साल के दूसरी छमाही के अंदर लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है की OnePlus Pad 2 कई सारी नई विशेषताएँ के साथ आएगा। पिछले साल OnePlus Pad विश्व स्तर पर फ़रवरी 2023 मे जारी हुआ था और भारत मे अप्रैल के महीने मे लॉन्च हुआ था।

यह भी पढे: iPhone पर Cache कैसे साफ़ करें: अपने iPhone डिवाइस का Storage बढ़ाए

टिपस्टर मैक्स जाम्बोर (@MaxJmb) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया है कि वनप्लस पैड 2 को 2024 की दूसरी छमाही में, यानी इस साल जुलाई और दिसंबर के बीच लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। टिपस्टर ने इस टैबलेट के बारे में कोई अन्य जानकारी साँझा नहीं की है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment