JioTV Premium: Jio ने JioTV प्रीमियम प्लान लॉन्च किया 14 ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ

Akash Saharan
3 Min Read
JioTV Premium plans will be available for customers starting today (Photo Credit: Jio)

JioTV Premium: Jio ने हाल ही मे एक नई सब्स्क्रिप्शन की घोषणा की है JioTV Premium जो की 14 अलग-अलग प्रकार की ott अप्प्स के साथ आएगा वो भी एक ही प्लान के अन्डर। इसी की साथ जिओ ने 3 नए प्लांस की भी घोषणा कर दी है जो की JioTV Premium Subscriptions के साथ आएंगे। ये नए प्लान 1 महीने, 6 महीने या 1 साल की अवधि के साथ आएंगे, इस प्लान की शुरुवाती कीमत 398 रुपए है जिसके साथ अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग, एसएमएस मिलेंगे। ये प्लान 15 दिसम्बर से शुरू होगा पर ध्यान रहे इन सभी प्लांस के साथ 2gb प्रति दिन डाटा ओर 100 एसएमएस मिलेंगे।

जिओ के जो नए प्लांस है वो ₹398 28 दिन की वेलिडीटी के साथ, ₹1,198 84 दिन की वेलिडीटी के साथ और ₹4498 का प्लान 365 दिन की वेलिडीटी के साथ आएंगे। सभी मे अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग, एसएमएस मिलेंगे और 14 OTT Apps के Subscriptions के साथ। जो OTT Apps होगी इस प्लांस मे वो है, JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Amazon Prime Video (Mobile Edition), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, SunNXT, Hoichoi, Planet Marathi, Chaupal, EpicOn, and Kanccha Lannka ये सभी JioTV Premium के साथ चलेंगी।

यह भी पढे: Honor 90 GT Launch Date in India: जाने कब आ रहा है, मार्केट मे Honor का नया फोन

JioTV Premium Plans

पर ध्यान दे की सभी प्लांस के साथ आपको 14 OTT Apps नहीं मिलेगी ₹398 वाले प्लान के साथ आपको सिर्फ 12 ही OTT Apps मिलेगी पर बाकी दोनों ₹1,198 और ₹4,498 के प्लान के साथ आपको 14 OTT Apps मिलेगी, कुछ रिचार्ज महंगे होने के कारण जिओ ने EMI की भी सुविष दी है। इसी के साथ एक स्पेशल रिचार्ज भी है ₹148 का data add-on voucher जिसमे 10gb डाटा ओर JioTV Premium (12 OTTs) 28 दिन की वेलिडीटी के साथ।

JioTV Premium पर OTT Apps का इस्तेमाल केसे करे?

रिचार्ज करने के बाद आपको प्ले स्टोर, एप्पल एप स्टोर या किसी भी एप स्टोर से JioTV एप डाउनलोड कर ले उसके बाद उस नंबर से लॉगिन कर ले जिस पर ये रिचार्ज किया था, ओर इस तरह ott apps का आनंद ले सकते है।

पर कुछ ott apps के लिए अलग से मेहनत करनी पड़ेगी जेसे JioCinema Premium के लिए MyJio एप पर कूपन मिलेगा, Amazon Prime Video को myjio app से activate करना होगा और Disney+Hotstar डायरेक्टली सैम नंबर से लॉगिन करने से चल जाएगा।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment