अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन और आईफोन पर पॉप-अप विज्ञापनों को कैसे बंद करे

Akash Saharan
2 Min Read
How to stop pop-up ads on your Android mobile phone and iPhone

आज कल लग-भग Apps पॉप-अप विज्ञापनों को बंद कर दिया है, पर सभी ने नहीं अभी भी कुछ 3rd पार्टी अप्प्स ओर ब्राउजर अभी भी पॉप-अप विज्ञापनों का इस्तेमाल कर रही है। जो की आज के वक्त मे बहुत ही परेशान करने वाला है। इस लेख मे हम आपको बताएंगे की केसे आप बहुत ही आसानी से पॉप-अप विज्ञापनों को बंद कर सकते है।

एंड्रॉइड पर ब्राउज़र पॉप-अप कैसे बंद करे

गूगल क्रोम

यहां क्रोम पर ब्राउज़र पॉप-अप को रोकने का तरीका बताया गया है। ये स्टेप्स Android और iPhone दोनों के लिए काम करते हैं।

स्टेप 1: क्रोम ब्राउजर को खोले

स्टेप 2: शीर्ष दाएं कोने (आईफोन पर नीचे दाएं कोने) पर ‘3-बिंदु’ पर टैप करें और ‘सेटिंग्स’ चुनें

स्टेप 3: अब नीचे की ओर जाए और ‘साइट सेटिंग्स’ चुनें (iPhone पर सामग्री सेटिंग्स)

स्टेप 4: सामग्री अनुभाग के अंतर्गत, ‘पॉप-अप और रीडायरेक्ट’ चुनें

स्टेप 5: विकल्प को बंद करें और आपका काम हो गया

यह भी पढे: Google Bard AI के लिए एक्सटेंशन कैसे चालू करें

आईफोन पर ब्राउज़र पॉप-अप कैसे बंद करे

सफारी

नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके अपने iPhone पर Safari ब्राउज़र पॉप-अप बंद करें

स्टेप 1: सेटिंग्स ऐप लॉन्च करें

स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और ‘सफारी’ चुनें

स्टेप 3: अब बस ‘ब्लॉक पॉप-अप’ सक्षम करें

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment