Battlegrounds Mobile India Pro Series (BMPS) 2023: 22 नवंबर 2023 से शुरू हो रही है। इवेंट आयोजक क्राफ्टन का कहना है कि 96 BGMI टीमें 1 करोड़ रुपये के इनाम के लिए खेलेगी करेंगी। क्राफ्टन इंडिया ईस्पोर्ट्स ने 20 नवंबर को बीएमपीएस 2023 का ट्रेलर जारी किया। इसमें पुरस्कार, टीम की संख्या और शुरुआत की तारीख दिखाई गई है। टीमों की सूची और अधिक जानकारी अभी आनी बाकी है।
BMPS 2023 की ट्रॉफी जीतने वाली BGMI टीम ₹40 लाख का इनाम अपने साथ घर ले जाएगी, इनाम पिछले बार के मुकाबले मे इस बार काम है, क्योंकि साल 2022 मे Team Soul ने वो टूर्नामेंट जीता था ओर 75 लाख रुपए इनाम की राशि अपने नाम की थी। इसी के साथ अभी तक कंपनी ने अपने सकोरींग सिस्टम मे कोई बदलाव नहीं किया है, पहले की तरह ही 15-पॉइंट्स सिस्टम लागू होगा।
प्रशंसक इसे लोको स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और क्राफ्टन इंडिया एस्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इस खेल को ओर मजेदार बनाने के लिए इसे हिन्दी ओर अंग्रेजी दोनों भाषाओ मे दिखाया जाएगा।
यह भी पढे: फ्री फायर रिडीम कोड आज 20 अक्टूबर 2023
Battlegrounds Mobile India Pro Series 22 नवंबर 2023 शुरू होगी और 9 दिसंबर 2023 तक चलेगी, जिसके दौरान प्रत्येक प्रतियोगी 15 मैचों में भाग लेगा। हर हफ्ते के आखिर मे, टीमों को साप्ताहिक स्कोरबोर्ड पर उनकी रैंक के आधार पर बोनस अंक भी दिए जाएंगे। हर सप्ताह ग्रुपों में फेरबदल भी किया जाएगा।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.