Cyberpunk 2077 एक पोपुलर गेम है जो की गेमिंग स्टूडियो CD Projekt Red ने बनाया है ओर इसे Konrad Tomaszkiewicz द्वारा डिजाइन किया गया है। इस गेम को मार्केट मे 10 दिसम्बर 2020 को उतारा गया था, यह गेम 5 बड़े प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है XBOX ONE, XBOX SERIES X and S, PS4, PS5, PC। इस गेम की लोकप्रियता देखते हुए CD Projekt Red ने अपने गेम का फ्री ट्रायल अनाउन्स किया है, पर ध्यान दे की ये फ्री वर्ज़न सिर्फ लैटस्ट consoles के लिए मिलेगा जेसे की Sony PlayStation 5 ओर Microsoft’s Xbox Series X, S। Cyberpunk 2077 का ट्रायल पीरीअड 28 मार्च से शुरू हो गया था और 1 अप्रैल 2024 तक चलेगा। कंपनी ने इस बात की घोसणा अपने X (twitter) अकाउंट से की थी।
Try out #Cyberpunk2077 for free!
Get a taste of Night City in a free trial coming soon to @PlayStation 5 and @Xbox Series X|S. Deets below 👇 pic.twitter.com/CTcs2Sm3ZJ
— Cyberpunk 2077 (@CyberpunkGame) March 25, 2024
जाने केसे खेले Cyberpunk 2077 फ्री मे Xbox और PlayStation पे
यह गेम फ्री तो है लेकिन इसमे कुछ शर्ते है, इस फ्री ट्रायल मे PlayStation और Xbox console पे आप बिना कोई रोक टोक के 5 घंटे तक खेल सकते है। इस फ्री वर्ज़न को चलाने के लिए अलग से कोई भी फीस ओर सब्स्क्रिप्शन नहीं देना होगा। पर ध्यान देने वाली बात फ्री वर्ज़न मे हाल ही मे जारी हुआ Phantom Liberty expansion नहीं आएगा, पर PC खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर है की वह इस फ्री वर्ज़न का लुप्त नहीं उठा पाएंगे।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.