Panchayat Season 3: Amazon Prime Video की आगामी वेब सीरीज की रिलीज डेट आई सामने

Akash Saharan
3 Min Read
Panchayat Season 3: Amazon Prime Video की आगामी वेब सीरीज की रिलीज डेट आई सामने

Panchayat Season 3: यह Amazon की लोक प्रिये वेब सीरीज मे से एक है, जिसका दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। हाल ही के कुछ दिनों से, पंचायत सीज़न 3 दर्शकों के बीच सबसे प्रतीक्षित अमेज़न प्राइम वीडियो वेब सीरीज़ में से एक बन गई है। वेसे इसके अब तक 2 सीजन आ चुके है, इसी बीच लोग 3rd सीजन का इंतज़ार चल रहा था, इसकी रिलीज डेट को लेकर कुछ दिनों से ये काफी चर्चा मे है। जिस तरह से अभिषेक त्रिपाठी ने जितेंद्र कुमार का रोल अदा किया है दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस श्रृंखला का निर्माण द वायरल फीवर द्वारा किया गया था।

पंचायत वेब सीरीज ज्यादा तर गाव के जीवन के ऊपर निधारित है, की केसे गावों मे लोग केसे जीवन जीते है एक दूसरे की मदत करते है और गाव का जीवन शहर के जीवन से कितना अलग है। यह कहानी है जितेंद्र कुमार की जिसने इंजीनियरिंग की है ओर उसे फुलेरा नाम के गाव मे पंचायत सेक्रेटरी के रूप मे सरकारी नौकरी मिली है। इस सीरीज मे आगे दिखाया जाता है की उसे किन किन मुसीबतों का सामना किया, केसे वो गाव के लोगों के साथ घुल मिल पाया।

यह भी पढे: Animal स्टार तृप्ति डिमरी ने सफेद लहंगे मे अपने चाहने वालों के होश उड़ा दिए

Panchayat Season 3 will be released on Republic Day 2024

Panchayat Season 3 के बार मे खबर आई थी की इसे 15 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा फिर सुनने मे आया की 26 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा, परंतु किसी कारणों के वजह से इसे जारी नहीं किया गया, जिस से दर्शक बहुत ज्यादा मायूस हो गए थे। पर उन सब के लिए एक अछि खबर है सूत्रों से पता चल है की, पंचायत सीजन 3 आखिरकार मार्च के पहले हफ्ते मे स्ट्रीम होने की उम्मीद है।

Image Credit: TVF and Amazon Prime Video

यह भी पढे: SaReGaMaPa 2023 प्रतियोगियों के नाम

विशेष रूप से, इसकी रिलीज के संबंध में निर्माताओं द्वारा कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि जितेंद्र कुमार वेब सीरीज़ का तीसरा सीज़न आधी रात के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने की संभावना है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment