EMRS Admit Card 2023 OUT: टीजीटी, पीजीटी और अन्य परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Akash Saharan
4 Min Read

EMRS Admit Card 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल ने पीजीटी, टीजीटी, हॉस्टल वार्डन और अन्य पद के लिए एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जारी कर दिया है। नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स इस परीक्षा का आयोजन 16, 17, 23 और 24 दिसम्बर 2023 को करेगा, जिसका एडमिट कार्ड 14 दिसम्बर 2023 को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार इस लेख में जानेगे की केसे चरण-दर-चरण इस एडमिट कार्ड केसे डाउनलोड करे।

यह परीक्षा 2 शिफ्ट मे कराई जाएगी, यह भर्ती टीचिंग, नॉन टीचिंग ओर अन्य 10391 पदों पे कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट अनिवार्य है, इस लिए प्रवेश पत्र परीक्षार्थि और जरूरी दस्तावेश की हार्ड कॉपी अवश्य अपने साथ ले जाए।

यह भी पढे: NEET 2023 SS Counselling Schedule Revised: नई तारीख यहा पे देखे

EMRS City Intimation 2023 लिंक आउट

नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स ने परीक्षा की तारीख के घोषणा कर दी है, इसी के साथ-साथ कॉन्से शहर मे कोनसा पेपर होगा इसकी जानकारी के लिए भी लिंक चालू कर दिए है। उम्मीदवारों को अपने शहर का पता करने के लिए आवेदन संख्या का उपयोग करके आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।

EMRS City Intimation for TGT Posts
EMRS City Intimation for PGT Posts
EMRS City Intimation for Hostel Warden Posts
EMRS City Intimation for Principal Posts
EMRS City Intimation for Non Teaching Posts

EMRS Admit Card 2023 डाउनलोड लिंक: 

जो उम्मीदवार ईएमआरएस टीचिंग, नॉन टीचिंग, छात्रावास वार्डन ओर अन्य पदों के लिए अप्लाइ किया था, उनकी हाल टिकट जारी हो चुकी है वो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर ले।

EMRS Admit Card LinkPrincipal Admit Card (Available Now),
PGT Admit Card (Available Now),
Non Teaching Posts Admit Card (Available Now),
TGT Admit Card (Available Now),
Hostel Warden Admit Card (Available Now)

 EMRS Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें ?

  • ईएमआरएस की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर “उम्मीदवार लॉगिन” या इसके समान कुछ देखें।
  • अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें। 
  • सही जानकारी के साथ सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, आपको अपना NESTS EMRS एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक मिलेगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें।
  • इसके डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य ले लें। 
  • ईएमआरएस प्रवेश पत्र पर अपना नाम, फोटो, परीक्षा तिथि, समय और स्थान सहित सभी विवरण जांचें।  

EMRS Admit Card 2023 में दी गईं डिटेल्स 

  • आवेदक के नाम
  • आवेदक की जन्मतिथि
  • रोल नंबर
  • आवेदक के पिता/पति का नाम
  • स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षण केंद्र का पता
  • उपस्थिति का समय
  • उम्मीदवारों के लिए सामान्य निर्देश

इसी के साथ कुछ जरूरी सूचना उमीदवारों को अपने साथ प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी, जिस आइडी प्रूफ मे फोटो है वो आइडी जेसे की पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / फोटो के साथ ई-आधार कार्ड / स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता कार्ड आदी साथ लाना है। इसी के साथ उम्मीदवार के पास 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। और उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

EMRS Admit Card 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

EMRS परीक्षा कोनसा संगठन कर रहा है?

जनजातीय छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी (NESTS)

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment