Suzuki V-Strom 800DE Price, Specification and features

Suzuki ने अपनी नई बाइक V-Strom 800DE 29 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Akash Saharan
5 Min Read
Suzuki V-Strom 800DE Price, Specification and features

Suzuki V-Strom 800DE: Suzuki कंपनी ने भारत मे अपनी नई बाइक सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE को लॉन्च कर दिया है, सुजुकी कंपनी की ये बाइक एक एडवेंचर बाइक है जिसमे 776 सीसी के इंजन की पावर मिलेगी। कलर की बात करे तो इस बाइक को आप Champion Yellow No.2 (YU1), Glass Mat Mechanical Gray (QT7), Glass Sparkle Black (YVB) ऑप्शन मे खरीद सकते हो। चलिए आगे इस बाइक की अधिक जानकारी के बारे मे जानते है।

Suzuki V-Strom 800DE Features

सुजुकी की नई बाइक V-Strom 800DE मे अगर फीचर की बात करे तो इसमे रंगीन टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गई जिसकी मदत से आप डिजिटल तोर पे कई खास जानकारी जेसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर ओर इंजन जुड़ी अधिक जानकारी यहा देख सकते है इसी के साथ इसमें नाइट मोड भी दिया गया है। लंबे सफर वालों के लिए इसमे एक खास चीज दी गई है यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जिसकी मदत से आप अपना फोन चार्ज कर सकते है। इसी के साथ इसमे कुछ अन्य फीचर मे जेसे की एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप , और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी सुविधा दी गई है।

यह भी पढे: Kawasaki Eliminator 450 सामने आया की भारत मे कब लॉन्च होगा

Suzuki V-Strom 800DE Engine की जानकारी

V-Strom 800DE मे सुजुकी का बिल्कुल नया पैरलेल ट्विन 776 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की फोर स्ट्रोक के 2 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आता है और इस बाइक मे 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। ज्यादा पावर ओर एडवेंचर बाइक को देखते हुए कंपनी ने इसमे 20 लीटर फ्यूल की टंकी दी गई है। अगर इस बाइक मे माइलेज की बात करे तो कंपनी के अनुसार यह 1 लीटर मे 22 किलोमीटर चलती है।

Suzuki V-Strom 800 DE Suspension, Brakes & Tires

वी-स्ट्रॉम 800DE में 220 मिमी ट्रैवल के साथ शोवा इनवर्टेड फोर्क और शोआ मोनोशॉक का उपयोग किया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS के साथ इसमे डनलप के 90-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर ट्यूब टायर लगे हैं इसके मुकाबले V-Strom 650XT में ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इसमें 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 855 मिमी सीट ऊंचाई और 230 किलोग्राम वजन मिलता है।

यह भी पढे: नया टीवीएस रोनिन स्पेशल एडिशन भारत में इतनी कीमत में लॉन्च हुआ

Suzuki V-Strom 800DE Price

Suzuki V-Strom 800DE की शुरुवाती कीमत की बात करे तो यह बाइक Rs 10,30,000 (ex-showroom Delhi) प्राइस मे आती है और इसमे 3 कलर ऑप्शन दिए गए है ओर 3 नो एक ही कीमत से शुरू होते है।

Suzuki V-Strom 800DE Complete Specification List

Overall length2,345 mm (92.3 in.)
Overall width975 mm (38.4 in.)
Overall height1,310 mm (51.6 in.)
Wheelbase1,570 mm (61.8 in.)
Ground clearance220 mm (8.7 in.)
Seat height855 mm (33.7 in.)
Kerb weight232 kg
Engine type4-stroke, 2-cylinder, liquid-cooled, DOHC
Engine displacement776 cm3 (47.4 cu. in.)
Bore x stroke84.0 mm x 70.0 mm (3.3 in. x 2.8 in.)
Compression ratio12.8 : 1
Fuel systemFuel injection
Starter systemElectric
Lubrication systemForced feed circulation, Wet sump
TransmissionManual 6-speed
SuspensionFront: Inverted telescopic, coil spring, oil damped
Rear: Link type, coil spring, oil damped
Rake / trail28° / 114 mm (4.5 in.)
BrakesFront: Disc, twin
Rear: Disc
TiresFront: 90/90-21M/C 54H cross ply with tube
Rear: 150/70R17M/C 69H, radial with tube
Ignition systemElectronic ignition (transistorized)
Fuel tank capacity20 L
Oil capacity (overhaul)3.9 L
CO2 emissions104 g/km

Suzuki V-Strom 800DE अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: 2024 में सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE की ऑन-रोड कीमत क्या है?

दिल्ली में सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE की 2024 ऑन-रोड कीमत रु 11,57,962। सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE कीमत में एक्स-शोरूम कीमत, आरटीओ और बीमा शुल्क शामिल हैं।

प्रश्न: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE मे कॉन्से रंग विकल्प क्या हैं?

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE तीन रंगों में उपलब्ध है जो चैंपियन येलो, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.

Leave a Comment