Redmi Note 13 Pro+: Redmi Note 13 सीरीज कुछ दिन पहले ही चीन मे लॉन्च हुई थी ओर उसके बाद से अफवाहें उड़ने लग गई की ये सीरीज ग्लोबल मे लॉन्च होगी इंडिया के साथ-साथ। कुछ दिन पहले ही redmi 13 C सीरीज को भारत मे इवेंट के साथ लॉन्च किया गया था उसके 2 मॉडेल्स है जो 4g ओर 5g सपोर्ट के साथ आएंगे। उसी दिन redmi india ने प्रेज़न्टैशन समाप्त होने के बाद 1 स्लाईड दिखाई उसमे लिखा हुआ था की ये सारी प्रेज़न्टैशन Redmi Note 13 Pro+ से शूट की गई है।
Redmi Note 13 Pro+ India launch timeline
जब की फोन चीन मे लॉन्च हो चुका है हमे उसके सारे फीचर्स की जानकारी हो गई है, Redmi Note सीरीज मे 3 मॉडेल्स होंगे Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro ओर Redmi Note 13 Pro+ दोनों ही मॉडेल्स 5g सपोर्ट के साथ आएंगे। Redmi 13 C के लॉन्च से पता लगा की इसमे 200MP का कैमरा सेन्सर है, Redmi Note 13 Pro+ 4 जनवरी 2024 को भारत मे लॉन्च हो रहा है।
यह भी पढे: JioTV Premium: Jio ने JioTV प्रीमियम प्लान लॉन्च किया 14 ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ
Redmi Note 13 Pro and Pro+ prices
उमीद के जा रही ह की इसके रेट चीन मे लॉन्च रेट के बराबर ही हो सकते है जेसे की, Redmi Note 13 Pro की कीमत है RMB 1,499 (around Rs 17,600) से शुरू होकर RMB 2,099 (Rs 24,700 approx) 16GB + 512GB तक गई है।
Redmi Note 13 Pro+ की कीमत RMB 1,999 (Rs 23,500 approx) से लेकर RMB 2,299 (Rs 26,200 approx) for 16GB + 512GB तक गई है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.